logo

चौरसिया कॉलोनी रायपुर में मस्जिद के मुतवल्ली चुनाव

रायपुर स्थित चौरसिया कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से चुनाव की हलचल देखने को मिली है। आज मुतवल्ली चुनाव के लिए मतदान डालने आए लोगों में उत्साह देखने को मिला। लोगों ने आज अपने पसंद के प्रत्याशी के प्रति अपना रुझान मत के रूप में मतदान पेटी मे डाल दिया है। अब देखना है कि कौन विजयी होता है। विदित हो कि मस्जिद के मुतवल्ली की जिम्मेदारी पूरे मस्जिद की व्यवस्था देखने की होती है।

112
3876 views