logo

आखिर कैसे हो सुधार।। न शिकायत का नंबर न कोई शिकायत पेटी।। सुविधाओं के मापदंड पूरे नहीं कर रहे हैं पेट्रोल पंप

सुकेत, ढाबादेह,,
*मेरे पास टैंकर लाने के पैसे नहीं पैसे इकट्ठे होने पर मंगवाएगे पेट्रोल*
जरूरी सुविधाएं और संचालन की शर्तों के अनुसार नहीं चल रहे हैं पेट्रोल पंप।।

डिंगसी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल 12 दिन से नही मिल रहा जिससे लोग परेशान हे जबकि सरकार के नियम के हिसाब से उनको पेट्रोल रखना पड़ता है।।
वही कोटा से झालावाड़ के पारंपरिक मार्ग पर होने के कारण एंबुलेंस अन्य कोई भी इमरजेंसी वहां यदि यहां पर पेट्रोल के लिए रुक जाते हैं तो उन्हें भारी सुविधा का सामना करना पड़ेगा।।अगर आई तो उसका क्या होगा,जब पेट्रोल पंप मालिक से बात की तो बोलता हे की rs नही rs आयेगे तब लेकर आऊंगा।।
मूलभूत शिव सुविधाओं का तो कोई धनी डोरी नहीं केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार और इंडियन ऑयल के अधिकारियों के द्वारा निर्देशों के अनुरूप भी नहीं मिलती है यहां पर कोई सुविधा।।
इस पंप पर ना हवा का कंप्रेशर हे,गर्मी में टंडा पानी नही मिलता wasroom गंदे रहते हे।।यहां से 4 km दूर हे दूसरे पंप सुकेत में हे और एक धाबादेह में हे सभी जगह हवा की सुविधा नही इस पंप पर डिंग्सी, अतरालिया,पामाखेड़ी, कलियाकुई,गांव के लोग परेशान होते हे।।

5
2789 views