logo

विभाग की लापरवाही से गई लाइनमैन की जान मुआवजे पर दिन भर चला संदेश का दौरा गम गामी के बीच होने पर शाम 5:30 बजे हुआ धरना समाप्त

पाली।
रानी ।। 31अगस्त,शनिवार।।
शटडाउन लेने के बाद भी चालू की गई लाइन से लाइनमैन की मौत के अक्रोशित गांव वालों ओर कम्पनी के बीच बनी सहमति।।
11 लाख मय इंश्योरेंस,, 10लाख पत्नी को परिवार से 1को संविदा नोकरी।।

ढारिया के लाइन मैन जेठुसिह मुत्यु के मुहावजे के बाद धरना समाप्त ।।

राज पुरोहित समाज तथा 3 6 कौम का धरना हुआ समाप्त ! भवरिया इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा लि जयपुर ,11लाख मय इन्सोरेश तथा 10 लाख जेठूसिंह की धर्म पत्नी को ।, परिवार से 1/को संविदा पर नौकरी ,,तथा जेठू सिंह की पत्नी को 4500 रु पेंशनप्रतिमाह ।।
पत्नी बोली पति की कमी तो कोई मुआवजा पूरा नहीं कर सकता 5बेटियों का भाग्य अंधकार होने से बचाने का काम 36 कोम को धन्यवाद।।

लाईट शुरू करने वाले दोषी कर्मचारी यो के विरुद्ध कार्य वाहि ! इस समझौता को घर वालो ने स्वीकार किया , 6 घण्टे बाद हुआ समझौता, कई बार गरमा गर्मी भी रही , चुन्नीलाल चाढवास , वकील चन्द्रभानु पाली, महावीर सिह सुकरलाई , रानी प्रधान प्रतिनिधि गिरधारी सिह , देसुरी प्रधान प्रतिनिधि अमर सिह , सुमित्रा राजपुरोहित, शैतानसिह वरकना, कमलेश सिह रानी, उत्तमसिह पुनाडिया, हुकमसिह खरोकडा, मुकेश सिह सोनाना, जालमसिह , छत्रपाल सिह, पृथ्वीराज सिह , ओकार सिह पाचलवाडा, नारायणसिह वकील वीगरला, करनसिह विगरला, किशोर सिह , किशन सिह खिची , चेनसिह ढारीया, पप्पसा पुनाडिया, सुनिल बैरवा, रानी एस डि एम सिद्धार्थ सिह सांदू, तहसीलदार मनोहर सिह, थानेदार रानी पनालाल प्रजापत , एक्सीयन मीना देसूरी, जेईएन सोमेचर महेन्द्र चंदेल, सब ठेकेदार , आपसी समझाईस के बाद धरना समाप्त हुआ, विजय सिह चाचौडी कई गणमान्य नागरिक , महिलाए तथा समाज बंधु रहे उपस्थित, रानी पुलीस जाप्ता रहा मौजूद ! आर आई तथा पटवारी रहे मौजूद !

0
2769 views