logo

गोरखपुर में स्वच्छता अभियान चलाकर हुई स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की साफ सफाई

-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा तथा राधिका देवी चेरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान

गोरखपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा तथा राधिका देवी चेरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक रविवार को चलाए जा रहे 'स्वच्छता अभियान'
के क्रम में रविवार को छात्र संघ भवन गोरखपुर के निकट स्थित विवेकानंद चौक पर स्थापित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति तथा पूरे परिसर की साफ सफाई की गई।
राधिका देवी चेरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने मंत्र दिया था 'उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।' उनकी मूर्ति की साफ सफाई करके हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल प्रांत उग्रसेन सिंह ने कहा कि महापुरुषों की मूर्तियों को साफ करना भी एक महान कार्य है। मंडल अध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा की ऐसे अभियान से युवाओं के मन में महापुरुषों के प्रति सम्मान बढ़ेगा।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के गोरखपुर जिलाध्यक्ष लालू सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन हमेशा हमें कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देता है। हमारा संगठन एक सामाजिक संगठन है और हम समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं।
बता दें कि हर रविवार की सुबह जहां गोरखपुरवासी छुट्टी का दिन होने के चलते देर से जागते हैं वहीं राधिका देवी चेरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट के वॉलंटियर्स तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गोरखपुर के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सुबह 7 बजे से शहर के चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों की साफ सफाई में लग जाते हैं।
इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मंडल संगठन मंत्री बाल्मिकी सिंह, जिला महामंत्री राजकुमार सिंह, जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ दीपक चंद,
बांसगांव तहसील उपाध्यक्ष इंद्रसेन सिंह, संगठन मंत्री युवा प्रकोष्ठ सावन शाही, जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ भूपेश सिंह तथा राधिका देवी चेरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नागेंद्र यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजबहादुर सिंह, संयुक्त मंत्री सतीश सिंह, मीडिया प्रभारी विनय कुमार, शिवेंद्र प्रताप सिंह, चन्दन पासवान, आनन्द चौहान, सुजीत कुमार, अरविंद सिंह, नागेंद्र सिंह, दिग्विजय यादव सहित दोनों संगठनों के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

16
4751 views