रामदेवरा एवं मियाला यात्रियों की खूब हो रही सेवा
उदयपुर 1 सितम्बर - राजसंमद जिला में टोगी ग्राम पंचायत के युवाओं ने इस बार अनोखी पहल करते हुए रामदेवरा यात्रियों के लिए जल, केले, बिस्किट एवं भोजन सेवा शुरू की हैं जो कि पिछले 13 दिनों से चल रही हैं । इस सेवा में सभी दानदाताओ का भी बहुत सहयोग मिल रहा हैं। न केवल टोगी ग्राम बल्कि आस पास की ग्रामीण भी इसमे अपना सहयोग दे रहे हैं। रात्रि को भण्डारे का समापन बाबा रामदेव जी के भजनों के साथ होता हैं। इस पहल में सभी युवाओं का बहुत योगदान रहा हैं।