logo

समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर चार्टर अध्यक्ष मेवाड़ा राष्ट्रीय स्तर पर सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित हुए

सुमेरपुर। सामर्थ्य सेवा संस्थान की ओर से रविवार काे जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर सभागार में सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड सम्मान समाराेह-2024 मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार राजकुमारी दीया कुमारी एवं कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि अनिल लोढ़ा चेनल हेड ए वन टीवी राजस्थान, भगवान तलवारे एरिया डायरेक्टर स्पेशल ओलंपिक भारत महाराष्ट्र के सानिध्य में आयोजित हुआ। अतिथियाें द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्थान के फाउंडर डॉ. रामजी चंद्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर समाजसेवा के क्षेत्र में पिछले 5-6 सालों से निश्वार्थ व उल्लेखनीय कार्य करने पर अतिथियों द्वारा सुमेरपुर शाखा के चार्टर अध्यक्ष पंकज राज मेवाड़ा काे उपरना पहनाकर, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया गया। मेवाड़ा समेत 14 राज्याें की विभिन्न क्षेत्राें में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 65 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। गाैरतलब है कि चार्टर अध्यक्ष मेवाडा मानवाधिकार सुरक्षा संगठन-भारत व राष्ट्रीय कलचुरि एकता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष, तारा संस्थान उदयपुर के सिरोही व पाली जिला के अध्यक्ष एवं अतुल्य हिल्स सेवार्थ संस्थान के फाउंडर चैयरमेन भी है।

सुमेरपुर पहुंचने पर आज करेंगे स्वागत
भारतीय रेडक्रोस सोसायटी एवं क्लब हिल्स चार्टर अध्यक्ष मेवाडा के जयपुर में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हाेकर सुमेरपुर लाैटने पर साेमवार शाम करीब 5 बजे जालाेर चाैराह पर ढाेल-ढमाकाें के बीच शहर के प्रबुद्धजनाे द्वारा स्वागत किया जाएगा। स्वागत आयाेजन की तैयारियाें काे लेकर भारतीय रेडक्रोस सोसायटी, द वॉइस ऑफ सिरोही, मानसिक विमन्दित आवासीय विद्यालय, अतुल्य हिल्स सेवार्थ संस्थान एवं सुमेरपुर-शिवगंज के सभी सेवा साथीगण आदि जुटे हुए है। मेवाड़ा के राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर सुमेरपुर-शिवगंज शहर में खुशी की दोड़ छाई हुई है।

17
9204 views