logo

साइंस क्विज प्रतियोगिता मे छाए न्यू इरा स्कूल, कुंड के छात्र

रेवाड़ी । टीआर. राहुल कुमार मंदोला :
खोल । कस्बा कुंड के न्यू इरा सीनियर सेकंडरी स्कूल के विधार्थियो ने एक ओर बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए साइंस क्विज की जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे अपनी प्रतिभा का दम दिखाते हए अव्वल रहे है। अब ये विधार्थी राज्य स्तर की ज़ोनल प्रतियोगिता मे भाग लेंगे। स्कूल के छात्र जया पुत्री सतेन्द्र मनेठी, हिमांशु पुत्र धनपत महतावास और धीरज पुत्र नवीन कुमार ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया था। स्कूल परिसर मे पहुंचने पर इन विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया और स्कूल चेयरमैन मास्टर नरेद्र यादव ने इन विजेताओं को अपनी ओर से शुभकामनायें देते हए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत होती है और न्यू इरा स्कूल इस कार्यक्रम को करने मे निपुण है१

44
12958 views