logo

दम तोड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाएं 108 एंबुलेंस मरीज के लिए घातक साबित हो रहे हैं बनखेड़ी

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी जहां एम्बुलेंस तीन से चार महीने टायर फटी पंचर खड़ी हुई है और कंपनी चेंज होते ही खड़ी हुई है जो एंबुलेंस मरीजों के लिए है उनमें सुविधाओं का अभाव है मैरिज एंबुलेंस की मूलभूत सुविधा ना मिलने के कारण परेशान है यह हाल है उन एंबुलेंस 108 का जिसमें बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं और वह मरीज के लिए जीवन रक्षक कैसे साबित होंगे लेकिन सुविधाओं के अभाव को देखते हुए साफ जाहिर है, यह मरीज के लिए घातक साबित हो रही हैं मरीज की जान बचाने के लिए हर सेकंड कीमती रहता है बाकी मरीजों को समय पर सुविधा मुहैया हो या ना हो डायरिया के मरीज को दो से 3 घंटा या 4 घंटे का इंतजार के बाद एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं हो पाती एंबुलेंस में अटेंडर तक नहीं है एंबुलेंस में मलहम पट्टी तक की सुविधा नहीं है एंबुलेंस ही जो सुविधा प्रदान कर सकती है उसी के भरोसे जिंदगी बची है फिर ऐसी बदहाली की तस्वीर कैसे बचेगा जीवन दोषियों पर कारवाई कब होगी किस तरह मरीजों के लिए भक्षक का काम करने वाली एंबुलेंस, मैं पर्याप्त सुविधा ही नहीं है नर्मदा पुरम जिला के बनखेड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला है किस तरह स्वस्थ व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है यह आपको पूरी सच्चाई नर्मदापुरम जिला की है एंबुलेंस सेवा का रियलिटी चेक किया गया जो तस्वीर सामने आए हैं वह वाकई हैरान करने वाली है कैसे स्वस्थ व्यवस्थाओं का का हाल बहाल करे हुए हैं अलग-अलग जिलों में एंबुलेंस सेवा कैसे कम कर रही है जो तस्वीर निकाल कर सामने आ रही है वह हैरान कर देगी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के क्षेत्र में बड़े-बड़े दावे करने वाली यह तस्वीर जरूर देखना चाहिए मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी यही हाल है स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल पूरी तरह क्या हो रहा है बनखेड़ी के जिम्मेदार सभी सुविधाओं के होने का दावा कर रहे हैं जहां मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है क्योंकि मरीज की सुविधा के लिए एंबुलेंस रखी गई है मरीज के परिजनों का कहना है जब अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेंस की मांग करते हैं तो एंबुलेंस संचालक 108 पर कॉल कर दो से तीन घंटे में भी नहीं पहुंच रही है और इवेंट लेकर दूसरे मरीजों को लेजाया रहा है, और पैसे की मांग भी की जाती है और तो और ज्यादा वसूली भी चल रही है दम तोड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाएं 108 एंबुलेंस किसी काम नहीं आ रही है एंबुलेंस के चक्कर में कई मरिज की डेथ भी हो गई है मगर एम्बुलेंस समय पर नहीं आई ऐसे कई मामले रूबरू करआएंगे दोषी लोगों पर कार्रवाई की जावे किसी एंबुलेंस में ऑक्सीजन ना वेंटीलेटर ना सिलेंडर ना मेडिसिन किट तक नहीं है प्रशासन की तरफ से हर तरह की सुविधाएं हैं यह एंबुलेंस तीन प्रकार की हैं एक जननी के लिए है als एडवांस लाइफ सपोर्ट bls बेसिक लाइफ सपोर्ट है बनखेड़ी बीएमओ जगबंधन सिंह परिहार 108 एंबुलेंस के चक्कर में कई बार मरीज की व्यवस्था से हाथ धोना पड़ जाता है कभी-कभी मरीजों को बाहर भेजना पड़ता है तो हम लोगों को 108 का इंतजार करना पड़ता है 108 एंबुलेंस की सुविधा समय पर नहीं मिल पाती जिससे हमें काफी हतोहत होना पड़ता है

360
17567 views