अन्ना हज़ारे की मोदी को चिट्ठी, किसानों के लिए दिल्ली में करेंगे अनशन
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के मुद्दे पर ख़त लिखकर दिल्ली में भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है.
अन्ना हज़ार ने लिखा है कि उन्होंने अबतक पाँच बार प्रधानमंत्री को ख़त लिखा है लेकिन एक बार भी जवाब नहीं आया.
उन्होंने कहा कि सरकार ने ना तो उनके ख़तों का जवाब दिया और ना ही किसानों से संबंधित उनकी माँग को पूरी की है, इसलिए इस बार उन्होंने जनवरी के आख़िर में दिल्ली के रामलीला मैदान में भूख हड़ताल करने का फ़ैसला किया है.