logo

आदर्श महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 पर व्याख्यान माला का आयोजन आदर्श महाविद्यालय बड़वानी में

आदर्श महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 पर व्याख्यान माला का आयोजन
आदर्श महाविद्यालय बड़वानी में

उमर फारूक शेख AIMA जिलाध्यक्ष बड़वानी

बड़वानी / कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ट में छात्र-छात्राओं को भविष्य निर्धारित लक्षण एवं आजीविका के विभिन्न कौशलों की जानकारी प्रदान की गई। प्राचार्य डॉ. बलराम बघेल ने दिशा-दर्शन कार्यक्रम का मह्त्व हुए, नव प्रवेशित विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत चयनित विषयों मेजर एवं माइनर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी, एवं प्राध्यापक डॉ. प्रमोद पंडित ने आयोजन की उपयोगिता विषय पर विधार्थियों को मार्गदर्शन दिया। साथ ही डॉ. स्मिता यादव ने महाविद्यालय में करियर सेल की भूमिका विषय पर विधार्थियो प्रेरित करते हुए कहा कि मार्गदर्शन प्रकोष्ठ विद्यार्थियों की समस्याओं को निराकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
डॉ. तंजीम शेख ने विद्यार्थियों को बताया की जीवन एवं व्यवसाय में समय प्रबंधन तथा योजना का क्रियान्वयन एक अभिन्न अंग होता है डॉ.सुनीता सोलंकी ने स्थानीय परंपराओं में रोजगार के अवसर विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रत्येक विद्यार्थी में अपने क्षेत्र की हस्तकलाओ का ज्ञान होना चाहिए और किसी भी एक हस्तकला का कौशल के साथ अधिकार होना चाहिए। जिससे अपने क्षेत्र की हस्तकलाओं को पुनर्जीवित करते हुए आगे बढ़ा सकते हैं।
इस पूरे कार्यक्रम को कार्यक्रम अधिकारी एवं कैरियर सेल मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. दिनेश पाटीदार ने एक सूत्र में बांधा। इसअवसर पर डॉ लक्ष्मी गोयल, डा. रितेश भावसार , डॉ संजय हिरवे एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार डॉ संजय हिर्वे द्वारा व्यक्त किया गया है।

0
581 views