logo

सॉलिटेयर इंटरनेशन स्कूल पंचकुला में तीसरी जूनियर स्पोर्ट्स मीट का किया गया आयोजन।

सॉलिटेयर इंटरनेशन स्कूल पंचकुला में तीसरी जूनियर स्पोर्ट्स मीट का किया गया आयोजन।
#पंचकूला (हरपाल सिंह) :- सॉलिटेयर इंटरनेशन स्कूल पंचकुला में तीसरी जूनियर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया जिसमें ल.के. जी पर्ल कक्षा के थिव्यान ने फ़र्स्ट पोज़ीशन के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया । सेकंड पोजीशन पर रिवाज बतरा ने सिल्वर मेडल और थर्ड पोजीशन पर मेहर कौर ने ब्राउज़ मेडल प्राप्त किया। क्लास टीचर नेहा मैडम ने सभी बच्चों को अच्छे से अभ्यास करवाया। इसके साथ छोटे छोटे बच्चों ने योग , डांस और सिंगिंग में भी अपना हुनर दिखाया। स्कूल मैनेजमेंट , प्रिंसिपल मैडम ज्योति भगत , वाइज प्रिंसिपल सारिका मलिक और सभी अध्यापक गणों ने बहुत ही अच्छे ढंग से कार्यक्रम का आयोजन किया । फेमस कॉमेडियन राजीव गोल्डी जी ने भी अभिभावकों को स्पोर्टमैनशिप से सम्बन्धित बातें साँझा की । साथ में उन्होंने अभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये भी शुभकामनाएँ दी।

https://shuru.page.link/6VN1orXVYNmTH5kU8

1
4440 views