logo

Bounsi News: विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध चार लोगों पर की गई प्राथमिकी दर्ज

कुमार चन्दन,बांका।
बौंसी/बाँका:- विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने बौंसी थाने में आवेदन देकर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया है कि, गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत ऊर्जा के विरुद्ध छापेमारी दल गठन कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बौंसी थाना क्षेत्र के बगड़ुंम्बा गांव निवासी तेतरु साह के पुत्र अनिल साह के द्वारा अनधिकृत रूप से मीटर को बाईपास कर घरेलू श्रेणी में 147 वॉट विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। उक्त चोरी की घटना से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को करीब 6989 रुपए की आर्थिक क्षति हुई है। साथ ही तेतरू साह के ही पुत्र चंद्र मोहन साह के द्वारा अनधिकृत रूप से मीटर को बाईपास कर घरेलू श्रेणी में 147 वॉट विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। उक्त चोरी की घटना से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को करीब 6989 रुपए की आर्थिक स्थिति हुई है। साथ ही बागडुम्बा गांव निवासी चंद्र साह के पुत्र सीताराम साह के द्वारा अनधिकृत रूप से मीटर बायपास कर घरेलू श्रेणी में 147 वॉट विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। उक्त चोरी की घटना से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को करीब 6989 रुपए की आर्थिक क्षति हुई है। बगडुम्बा गांव के ही चुनचुन पासवान के पुत्र गौरी शंकर पासवान के द्वारा मीटर को बाईपास कर घरेलू श्रेणी में 178 वॉट विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। उक्त चोरी की घटना से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को करीब ₹8056 की आर्थिक क्षति हुई है। जिसको लेकर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राहुल कुमार ने बौंसी थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। छापेमारी दाल में मोहम्मद शौकत अली प्रधान सारणी पुरुष विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बौंसी एवं मिथिलेश कुमार मानव बल विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बौंसी शामिल थे।

39
712 views