अलीगढ़ मै कथाबाचक ने खाया ज़हर , मौत : पत्नी से हुआ था विवाद , परिजनों ने
हत्या का जताई आशंका
अलीगढ़ मै पत्नी से झगड़ा होने के बाद एक कथाबचक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी । मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया । मौके पर पहुंचे पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है बही पुलिस मामले में जुटी हुई है। छर्रा के गांव दोराई निवासी रोहतास कुमार कथावाचक थे उनके बड़े भाई ने बताया हैं कि उनका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था और उन्होंने जहर खा कर अपनी जान दे दी