logo

अब कुंडीपुरा पुलिस पर लगे रिश्वतखोरी के आरोप, हाउसी खेलने वालों को छोड़ने के नाम पर मांगे 10 हजार



,छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में पुलिस की मुसीबत खत्म होने का नाम ही नही ले रही है। कोतवाली थाने के एसआई एक दिन पहले ही रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए हैं तो वहीं अब कुंडीपुरा पुलिस पर रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं। दरअसल कुंडीपुरा पुलिस द्वारा बीते दिनों पहले मोक्षधाम के पास कुछ लोगों को हाउसी खेलते हुए पकड़ा गया था। जिसमे छोटी बाजार निवासी हरिशंकर तिवारी को भी पुलिस ने आरोपी बनाया था, एसपी से शिकायत कर हरिशंकर तिवारी ने बताया कि जब उन्हें थाने ले जाया गया तो वहां पर पदस्थ कॉन्स्टेबल करण रघुवंशी ने 10 हजार रुपए की मांग की, जबकि पैसे न देने पर उनके साथ मारपीट की गई। एसपी को सौपी गई शिकायत में हरिशंकर ने बताया कि पुलिस ने जितने भी लोगों को पकड़कर थाने लेकर पहुँची थी वहां सभी को छोड़ने के एवज में करण रघुवंशी द्वारा 5 से 10 हजार रूपए मांगे गए थे। जबकि कइयों के जेब से पैसे निकालकर रख लिए गए। हरिशंकर तिवारी ने एसपी को सौपे गए ज्ञापन में उचित कार्यवाही की मांग की है। चर्चा है कि मोक्षधाम में हाउसी में जप्त राशी भी लाखों में थी, लेकिन पुलिस द्वारा उसे मामूली राशी दर्शाई गई है।

0
0 views