logo

संत पदमाराम कुलरीया पर्यावरण संरक्षण एवं सघन पौधारोपण अभियान का पाली में श्री गणेश।

संत पदमाराम कुलरीया पर्यावरण संरक्षण एवं सघन पौधारोपण अभियान का पाली में श्री गणेश।

@घेवरचन्द आर्य पाली
पाली शनिवार 31 अगस्त। राजस्थान के नोखा से संत श्री पदमाराम जी कुलरिया के आर्शीवाद से पदम् ग्रुप कंपनीज के आर्थिक सहयोग से श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स राजस्थान द्वारा संचालित एक वृक्ष मां के नाम विशाल पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण रथ यात्रा जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर जिले से भ्रमण करती हुई आज पाली पहुंची।

पाली पहुंचने पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़, श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति अध्यक्ष रामचन्द्र पीड़वा, श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला कोषाध्यक्ष चम्पालाल लूंजा के नैतृत्व यात्रा प्रभारी एकता फ़ोर्स प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष भोमराज सुथार बाप, संगठन मंत्री सोनाराम सुथार, यात्रा प्रभारी मालचंद सुथार बिकानेर का पाली समाज बंधुओं द्वारा स्वागत किया गया।

प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि पाली में सेवा समिति उपाध्यक्ष वयोवृद्ध डायाराम सायल के हाथों वृक्षारोपण का श्री गणेश कर सघन वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर समिति सचिव राजेन्द्र जोपिग, सह सचिव मधुसूदन जांगिड़ महासभा महामंत्री चम्पालाल लूंजा, पूर्व अध्यक्ष प्रकाशचन्द पीडवा, पूर्व सचिव जब्बर मल जोपिग, प्रचार मंत्री अमरचंद बुढल, अशोक किंजा, ओमप्रकाश धामू , ओमप्रकाश लेखरा सहित कई जने मौजूद रहे।

0
3026 views