अलीगढ़ मे दिन दहाड़े लूट करने वाले गिरफ्तार : मथुरा से आकर देते थे घटना को अंजाम ,फिर हो जाते थे फरार: अलीगढ़ और मथुरा में मुक्दमा दर्ज है
अलीगढ में दिन दहाड़े लूट को अंजाम देने वाले २ सातिर लुटेरों को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है दोनों लुटेरों ने शुक्रवार को एक महिला से मंगलसूत्र और पर्स लूट लिया था। टप्पल पुलिस ने दोनों आरोपियों को Drg collage kurana se गिरफ्तार किया है पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले मथुरा के नौहझील थाना के गांव हसनपुर निवासी अभिषेक पुत्र राजकुमार और प्रिंस पुत्र विष्णु को गिरफ्तार किया है