logo

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ कसया का डोल मेला

कुशीनगर । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के चौथे दिन कसया शहर में परंपरागंत डोल मेला गुरुवार की रात से शुरू होकर सकुशल शुक्रवार को संपन्न हो गया। धार्मिक डोल मेला मे आर्केस्ट्रा के जरिए नर्तकियो ने खूब अश्लीलता परोसी और युवक ट्रैक्टर – टाली पर चल रहे आर्केस्ट्रा के पीछे पूरी रात थिरकते रहे। कुछ मनमोहक झांकियां मेले मे आकर्षण का केन्द्र रही।
हर साल की तरह इस बार भी कसया नगर के पुरानी फाजिलनगर रोड, गोला बाजार, ब्रह्मा स्थान, नौका टोला, समेत शहर के सभी अखाड़ों के खिलाड़ी भगवान श्रीकृष्ण की डोल में रखी मूर्ति की पूजा-अर्चना के बाद रात के ग्यारह बजे से नगर भ्रमण के लिए निकले। अखाड़ा दल आर्केस्ट्रा के साथ शहर के मुख्य सड़को से होते हुए शहर के गांधी चौक पहुंचे और वहां से प्रमुख मार्गों से होकर शहर का भ्रमण किये। लोगों ने जगह-जगह डोल में स्थित भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों की विधिवत पूजा-अर्चना की। हालांकि इधर कुछ वर्षों से डोल मेला मे आर्केस्ट्रा नर्तकियो के अश्लील व फूहड़ नृत्यगान पर प्रतिबंध के बाद भी पिछले साल की तरह इस बार भी डोल मेला मे भक्ति गीतो की अपेक्षा ज्यादा भोजपुरी गीत बजाकर खूब अश्लीलता परोसी गयी। नतीजा यह रहा कि ट्रैक्टर टाली पर सजी आर्केस्ट्रा के पीछे युवा झूमते रहे। वही मेला मे तमाम झांकिया थी लेकिन बहुत कम झांकियां भक्तिभाव में सराबोर नजर आयी।
वही पुलिस और पीएसी के जवान सभी डोल व अखाड़ों के साथ मुस्तैदी से तैनात रहे और विभिन्न अखाड़ा समितियो द्वारा बाहर से बुलाये गये आर्केस्ट्रा मे नर्तकियो के फूहड नृत्य के जरिए परोसी जा रही अश्लीलता को देखते हुए अपनी अपनी ड्यूटी करते रहे।

धार्मिक व पारम्परिक डोल मेला में आज कल आर्केस्ट्रा बालाओं के अश्लील डांस रौंनक बन कर रह गयी है। और धार्मिक झाकियां धीरे धीरे विलुप्त हो रही है। अब रातभर चलेने वाला मेला में आर्केस्ट्रा के नाम पर खुलेआम नंगा नाच हो रहा है।

17
1985 views