logo

सक्ति जिला : बुधवारी बाजार में स्थापित शासकीय शराब दुकान से महिलाए व आम आदमी त्रस्त

सक्ति जिले में इन दिनों शासकीय शराब दुकान के संचालन पर आम आदमी व महिला वर्ग में काफी रोष देखा जा रहा है, जहा एक और शासन को केवल अपने होने वाली आय से मतलब हे वही मुख्य बुधवारी बाजार में लगने वाली दैनिक सब्जी मंडी जिसमे सक्ति शहर व ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले व्यक्ति एवम महिलाओं को अत्यधिक शर्म व भय का सामना करना पड़ता है क्योंकि बुधवारी बाजार में स्थापित शासकीय शराब दुकान से बिकने वाली शराब को नवनिर्मित सड़क के बीचो बीच लगने वाली चखना सेंटर में बैठ कर खुले आम पी जाती है । जनता की राय जाने तो उनका कहना है की इस प्रकार की शराब दुकान सक्ति शहर से बाहर सुनसान इलाके में हो तो बेहतर है , जनता के रोष को देखते हुए लगता है की आने वाले दिनों में जनता द्वारा शराब दुकान को हटाने के लिए विकराल आंदोलन किया जा सकता है ।

119
4820 views