logo

दिनांक 29/8 /2024 को जिला सड़क सुरक्षा समिति की वैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में सभागार में विचार विमर्श कर अम्बेडकर

दिनांक 29/8 /2024 को जिला सड़क सुरक्षा समिति की वैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में सभागार में विचार विमर्श कर अम्बेडकर पार्क के पास रोड पर नगर की सीमा में बस सहित रिक्शा टैम्पू मेजिक अन्य प्राईवेट वहनो मे सवारी वैठालने को वाहन खडी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये ओर राजमार्ग सड़कों का पुरे काम करने और जागरूकता हेतु अन्य गतिविधियों पर और दुघर्टना वाली सड़क पर चैकिंग तहत अपराध पर कढी कार्यवाही करने तथा और अपराधी पत्रकार की मनमानी और दोपहिया चालक सवारी और रिक्शा चालक सहित को अपराध को वढाबा देने पर सेवा समाप्त कराने तथा राजनीतिक कार्यकर्ता और अन्य दबंग तहत अपराध को वढाबा देना अपराधी को सहयोग करने पर लिखती रूप मे कार्यवाही की जाएगी रोड सेफ्टी समिति का मुख्य उद्देश्य है दुघर्टना मे कमी लाने के लिए को विचार वैठक मे किये गये जिला सड़क सुरक्षा समिति में नामित सदस्य श्री प्रदीप कुमार सक्सेना एनजीओ अध्यक्ष आदर्श उत्थान विकास सेवा समिति सड़क परिवहन एवं राजमार्ग हित के लिए वैठक में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सचिव श्री कृष्ण वीर महोदय लोक निर्माण विभाग और रामपुर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक और अन्य ने भाग लिया

6
3630 views