अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय कुड़ारी में कम्युनिटी पुलिसिंग,असहाय लोगों में वितरित की सामग्री
सोनभद्र । अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, सोनभद्र के नेतृत्व में थाना जुगैल क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कुड़ारी में आयोजित कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत स्थानीय गरीब/असहाय लोगों एवं महिलाओं को कम्बल-100 अदद, बच्चों को पठन-पाठन हेतु स्कूल बैग/स्टेशनरी-50 अदद व युवाओं हेतु वॉलीबॉल नेट-10 अदद आदि सामग्री का वितरण करते हुये स्थानीय लोगों की मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया ।
लोगों से अपील की गयी कि भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए मुख्य धारा में रहकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें । स्थानीय पुलिस को भी जनता से मृदुल व्यवहार रखते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं विधिक निस्तारण किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इस मौके पर थाना प्रभारी जुगैल सहित अन्य स्थानीय सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहें ।