logo

तहसील पलिया के ग्राम सेमरी पुरवा में सक्रांति के पावन पर्व पर किया गया कम्बल वितरण

 लखीमपुर खीरी । तहसील पलिया कलां खीरी की ग्राम सभा बसंतापुर कला के मजरा सेमरी पुरवा में मकर संक्रांति के अवसर पर चौधरी दिनेश सिंह जी के आवास पर कम्बल,धोती वितरण का कार्यक्रम किया गया ।

मुख्य अतिथि समाज सेवी रवि गुप्ता, अवधेश कुमार मौर्य
 मौजूद रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  रवि गुप्ता जी ने कहा कि समाज मे अच्छे कार्य करते हुए गरीब असहाय लोगो की मदद कर  समाज का विकास करे। इस मौके पर अवधेस मौर्य ने कहा जबतक समाज मे समाज के लोगो के बीच सामन्जस्य स्थापित करना ही मानव जीवन है, विवेकानंद जी ने कहा है जबतक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाय तबतक मत रुको।

चौधरी दिनेश सिंह जी   ने कहा समाज का विकास तब तक नही हो सकता
 । जबतक सभी मिलकर एक साथ कार्य न करे,चौधरी जी लगभग दस साल से अपने आवास पर  गरीबो को कम्बल , धोती का वितरण करते हैं। सैकड़ो गरीब पुरुषों, महिलाओ  को कम्बल प्रदान किया गया । प्रोग्राम मे ग्राम सभा के सम्मानित बंधु  राम केवल यादव,राजू ,सूरजपाल मौर्य, श्री कृष्ण ,सुखपाल आदि ग्रामसभा वासी मौजूद रहे ।

155
14884 views
  
35 shares