logo

जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य पुरोनिधानित पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम्बन्ध में रघुवर प्रसाद जायसवाल शिशु मंदिर इण्टर कालेज, तेतरी बाजार के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।

सिद्धार्थनगर 29 अगस्त 2024/ जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य पुरोनिधानित पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम्बन्ध में रघुवर प्रसाद जायसवाल शिशु मंदिर इण्टर कालेज, तेतरी बाजार के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान एवं प्रधानाचार्य रघुवर प्रसाद जायसवाल शिशु मंदिर इण्टर कालेज द्वारा दीप प्रज्जवलन कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा बैज, टीका लगाकर एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर जिलाधिकारी का स्वागत किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी ने उपस्थित जनपद के शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को अवगत कराया कि समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य पुरोनिधानित पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदान करने हेतु समस्त कार्यो को समय से पूर्ण करा लें जिससे इसका लाभ बच्चों को प्राप्त हो सके। इस कार्य के लिए सभी अपना कार्य समय से पूर्ण कर ले। बच्चे देश का भविष्य है इन्हे उच्छी शिक्षा दे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बच्चो को छात्रवृत्ति का जो प्रमाण पत्र दिया जानाहै उसे तैयार करा ले। संस्था/विश्वविद्यालय स्तर से स्वीकृत सीटों के सापेक्ष ही छात्रों के आवेदन अग्रसारित किये जायें। सभी संस्थाए मास्टर डाटा लॉक करने समय समक्ष स्तर से निर्धारित शुल्क एवं सीटो की संख्या सही-सही अंकित करे अगर कोई संस्था निर्धारित सीटो के सापेक्ष अधिक आवेदन अग्रसारित करती है तो उस संस्था के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन प्राप्त सभी छात्रों के आवेदन को रिसीव करते हुए नियमावली के नियमों के तहत गहन परीक्षण करके डाटा सही होने पर ही सत्यापन के उपरांत आवेदन अग्रसारित किया जाय। समस्त संस्था संस्थाओं ऑनलाइन प्राप्त सभी छात्रों के आवेदन को रिसीव करते हुए नियमावली के नियमो के तहत गहन परीक्षण करके डाटा सही होने पर ही सत्यापन के उपरांत आवेदन अग्रसारित किया जाय। गलत डाटा को रिजेक्ट करें, किसी भी दशा में संस्था या विश्वविद्यालय अपने स्तर पर आवेदन को पेंडिंग न रखे और गलत या फर्जी छात्रों या फर्जी अभिलेखों पर आधारित डाटा अग्रसारित न करें। छात्रवृत्ति आवेदन पत्र के साथ छात्रों के माता-पिता/अभिभावक या पति के नाम से निर्गत आय प्रमाण-पत्र को ही इस वित्तीय वर्ष से प्रयोग किये जाने की कार्यवाही छात्र स्तर से कराने तथा ऐसी छात्रायें जो शादी के उपरांत अपने पति के साथ रहती हैं वह पत्ति के नाम से तथा वहीं के पते से आधार कार्ड को अपडेट कराने हेतु संस्था अपने स्तर से आवश्यक निर्देश जारी करें। इस वित्तीय वर्ष से छात्रो के माता-पिता/अभिभावक के नाम से निर्गत आय-प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। छात्रों द्वारा बैंक में खाता खोला जाता है तो खाते को सम्बन्धित बैंक में जाकर आधार से सीडिंग, एनपीसीआई से मैपिंग अवश्य करवाई जाय, उक्त के सम्बन्ध मे छात्र/छात्राओ को सूचित करते हुए उक्त प्रक्रिया का प्रचार-प्रसार किया जाय। सभी संस्था/विद्यालय छात्र/छात्राआ को छात्रवृत्ति आनलाइन आवेदन करने हेतु अपने संस्था मे ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करे। सभी संस्थाए शासनादेश मे दिये गये निममावली के अनुसार अपने संस्था में छात्रवृत्ति समिति का गठन अवश्य कर ले।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार ने कहा कि छात्रवृत्ति बच्चो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इससे बच्चो के आवश्यकताओ की पूर्ति होती है। कोई भी पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति योजना से छूटने न पाये। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन / निदेशालय से प्राप्त निर्देशो के क्रम में सभी पात्र छात्र-छात्राओं का आवेदन कराये जाने का दायित्व सम्बन्धित शिक्षण संस्थान के कक्षाध्यापक का होगा तथा कक्षा अध्यापक द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र सम्बन्धित प्रधानाचार्य को उपलब्ध कराया जाएगा कि उनकी कक्षा में सभी पात्र छात्रों द्वारा आवेदन कर लिया गया है तथा कोई भी पात्र छात्र आवेदन करने से वंचित नही है।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, जिला समाज कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन, प्रधानाचार्य रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मन्दिर इन्टर कालेज श्री रामकेवल शर्मा, व अन्य शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य/प्राचार्य आदि उपस्थित थे।

7
3068 views