राजकीय बालिका छात्रावास तेन्दुआईकला का संचालन माह सितम्बर 01.09.2024 से होगा।
अंबेडकरनगर आलापुर जहांगीरगंज राजकीय बालिका इण्टर कालेज तेन्दुआई कला में राजकीय बालिका छात्रावास तेन्दुआईकला का संचालन माह सितम्बर 01.09.2024 से होगा। केवल लगभग सौ छात्राओं को निःशुल्क खाना और आवास की व्यवस्था शासन द्वारा किया गया है। छात्रावास में शासन द्वारा हास्टल वार्डन खुशबू सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।इसकी जानकारी विद्यावती प्रधानाचार्या ने दिया।