logo

आश्रम पद्धति विद्यालय में भ्रष्टाचार की हुई शिकायत




करनैलगंज/ गोण्डा- स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत सकरौरा ग्रामीण में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में अनियमितता की शिकायत की गई है, सकरौरा ग्रामीण निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी से की गई शिकायत में कहा गया है कि विद्यालय के बच्चो को छात्रावास में जरूरी सामग्री समय - समय से नहीं मिलती हैं बल्कि 3 महीने में एक बार मिलती है, इतना ही नहीं बच्चो को नियमानुसार भोजन और नाश्ता भी समय से नहीं मिलता हैं। शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि जो सौरऊर्जा बच्चो को पढ़ने के लिए आया हैं उसको अध्यापक बच्चो को न देकर बल्कि अपने कमरे का तार जोड़कर उससे कूलर AC चला रहे हैं।

122
3784 views