logo

जेई निगम ने सेमरवारा की विद्युत आपूर्ति काटी, मंत्री हुईं नाराज


नागौद: समीपस्थ ग्राम सेमरवारा विद्युत अव्यवस्था के लिए सारे जिले में अग्रणी है। यहां एक एक साल से जले ट्रांसफार्मर हों या केबिल हों सब बदहाल अवस्था में पड़े हैं। सेमरवारा की विद्युत आपूर्ति जेई नवीन निगम ने लाइन मैन से कटवा दी। जब विद्युत आपूर्ति 24 घंटे में भी चालू नहीं हुई तो लोगों ने जानकारी ली लाइनमैन ने बताया की गांव का बिल जमा न होने के कारण सारे गांव की विद्युत आपूर्ति काट दी गई है। इतना सुनते ही सेमरवारा के वो उपभोक्ता जो समय से बिल भरते हैं भड़क उठे और जनपद सदस्य अनिल कुमार लोधी के यहां एकत्रित होकर जेई नवीन निगम की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाने लगे, ग्रामवासियों का कहना था नवीन निगम पहले केबिल और ट्रांसफार्मर दुरुस्त करे तीनों फेस में बराबर लाइट दे और घर घर खंभे से तार खींचकर मीटर सेट करवाएं। इसके बाद जो उपभोक्ता बिल नहीं देता सिर्फ उसकी बिजली काटें, उसको नोटिस जारी करें, उसकी कुर्की करें। जो उपभोक्ता बिल जमा कर रहें हैं उनके साथ ये दुर्व्यवहार ठीक नहीं। जब जनपद सदस्य ने स्पीकर पर सबके समाने मंत्री प्रतिमा बागरी से बात की और मामले को अवगत कराया तो उन्होंने आश्वासन दिया की 1 घंटे के अंदर विद्युत आपूर्ति चालू की जाएगी। सूचना है की मंत्री जी ने जेई की फटकार लगाई है और विद्युत व्यवस्था ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने गांव वालों को आश्वस्त किया है की वो जनता के कार्यों के लिए हमेशा तत्परता से खड़ी हैं।

117
3641 views