logo

भागवत कथा में मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव


मोठपुर ।। कस्बे की अग्रवाल धर्मशाला में हो रहे श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रोतागण नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजनों पर झूम उठे।
कथावाचक महेशचंद शर्मा ने कहा की जब जब धरा पर अत्याचार ,दुराचार , पापाचार बढ़ता है तब तब प्रभू का अवतार होता है , प्रभू का अवतार अत्याचार को समाप्त करने एव धर्म की स्थापना के लिए होता है।
मनुष्य इस सांसारिक मोह में फंसकर अपने जीवन को व्यर्थ गवांता है , मनुष्य को ईश्वर का ध्यान लगाता है तो वो मोक्ष की प्राप्ति करता है।
कथा का श्रवण करने रोजाना बड़ी संख्या में श्रोतागण पहुंच रहे है।

9
6323 views