शाला प्रबंधन समिति हाई स्कूल कुएंमारी विकासखंड केशकाल जिला कोंडागांव बैठक रखा गया था
शाला प्रबंधन हाई स्कूल कुएंमारी विकासखंड केशकाल जिला कोंडागांव जिसमें शाला प्रबंधन समिति का बैठक रखा गया था जिसमें शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार कवाड़े सरपंच श्रीमती सागाबत्ती मांडवी जनपद प्रतिनिधि माननीय श्री मनीराम गोटा एवं पालक गण सभी शिक्षक और समस्त सदस्य गण उपस्थित थे (1) जिसमें चर्चा किया गया की जो बच्चे अनुपस्थित हैं उन्हें स्कूल भेजने कि पालकों की समझाइए दी गई
(2 ) समिति के द्वारा कहा गया है कि शिक्षकों को टाइम पर आकर बच्चों को पढ़ाया जाए ताकि यहां के बच्चे बेहतर नंबर से पास हो सके और अपने गांव का अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें
( 3) आगे समिति के प्रबंधन का कहना है शिक्षक अपने टाइम पर आए और अपने टाइम की सुधार करें शिक्षकों के तरफ से आश्वासन मिला है की अपना वह टाइम सुधार कर टाइम पर स्कूल आएंगे
जनपद प्रतिनिधि ने कहा शिक्षक की कमी पूरा करने के लिए जल्द ही वे विधायक से मिलकर के चर्चा करेंगे बेहतर प्रयास करेंगे