समस्तीपुर:-भाकपा माले का प्रखण्ड स्तरीय अध्ययन शिविर संपन्न,किसानों की लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर डटी रहेगी किसान महासभा- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह
समस्तीपुर:-भाकपा माले का प्रखण्ड स्तरीय अध्ययन शिविर संपन्न
बतौर शिक्षक माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित रहे
पार्टी का मजबूत कर लूट-भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंकेगी माले- आशिफ होदा
किसानों की लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर डटी रहेगी किसान महासभा- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह
ताजपुर 13 जनवरी '21
प्रारंभिक पार्टी शिक्षा माला भाग-1 का सामूहिक पाठ के बाद मुख्य विंदु पर मार्क्सवादी नजरिये से तर्क - वितर्क कर भाकपा माले का प्रखण्ड स्तरीय अध्ययन शिविर बुधवार को बाजार क्षेत्र के नीम चौक पर संपन्न हुआ. अध्ययन शिविर की अध्यक्षता माले जिला कमिटी सदस्य सह इनौस जिला सचिव आशिफ होदा ने किया. दरभंगा से मिथिलांचल स्तरीय अध्ययन शिविर में भाग लेकर लौटे माले जिला स्थाई समिति सदस्य सह प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने शिविर में बतौर शिक्षक भाग लिया।
शंकर सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, नौशाद तौहीदी, बासुदेव राय, मो० न्याज, मो० नौशाद, धर्मेन्द्र पासवान, रजिया देवी, नीलम देवी, जीतेंद्र सहनी, समेत अन्य माले कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में 25 जनवरी को मशाल जुलूस निकालने एवं 30 जनवरी को गांधी चौक से राजधानी चौक तक मानवश्रृंखला बनाने की घोषणा किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया. प्रभात रंजन गुप्ता ने मनरेगा से पांडे पोखर, पशुशेड, सोख्ता निर्माण आदि के नाम पर लूट- भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक संघर्ष चलाने का घोषणा किया. मौके पर पार्टी सदस्यता चलाने, नवीकरण करने, पार्टी पत्रिका लोकयुद्ध के वार्षिक ग्राहक बनाने समेत आइसा, इनौस, ऐपवा, किसान महासभा, खेग्रामस की सदस्यता अभियान चलाकर कमिटी को मजबूत करने का निर्णय लिया गया. दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद किसान को श्रद्धांजलि देने के साथ शिविर समाप्ति की घोषणा कर दी गई।
कार्यक्रम के अंत में जुलूस निकालकर नीम चौक पर तीनों कृषि कानून के प्रति का दहन किया गया।