logo

नरेश द्विवेदी द्वारा कराया गया सुंदरकांड एवं विशाल भंडारा




कानपुर बारा सिरोही व्यापार मंडल के
अध्यक्ष, भगवान परशुराम महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश द्विवेदी के अपने बारासिरोही निवास पर विशाल भंडारा और सुंदर काण्ड का आयोजन किया ।
पंडित विनय तिवारी जी द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया पंडित विनय तिवारी पाठ के बाद पनकी दरबार हनुमान जी का चिह्न व आनंदेश्वर धाम का अंगवास भेंट किया
सुंदर काण्ड सुन कर वहां मौजूद जनता मंत्र मुग्ध हो गई और कार्यक्रम की खूब प्रसंशा की सुंदर काण्ड पूरा होने के बाद भंडारा शुरू किया गया जिस में पूड़ी सब्जी बूंदी रायता प्रसाद के रूप में बाटा गया जिस में वहां मौजूद और गुजरने वालों ने प्रसाद चखा सभी क्षेत्रीय तथा वहां आए हुए लोगो ने कार्यक्रम की खूब प्रसंशा की और नरेश द्विवेदी का धन्यवाद अदा किया
इस आयोजन में कानपुर नगर और देहात के कई जन प्रतिनिधि, क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य लोग, प्रशासनिक स्तर के अधिकारी, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कानपूर देहात के लोक प्रिय सांसद देवेंद्र सिंह भोले,कानपुर नगर के लोक प्रिय सांसद रमेश अवस्थी, कल्याणपुर विधानसभा की विधायक नीलिमा, किदवई नगर से विधायक महेश त्रिवेदी, गोविंदपुरी से विधायक सुरेंद्र मैथानी, भाजपा की वरिष्ठ नेता आदरणीय दिनेश अवस्थी, कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, परशुराम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश अवस्थी, भाजपा के प्रदेश मंत्री छोटू त्रिपाठी ,प्रदेश अध्यक्ष राइस मील एसोसिएशन विनय शुक्ला , भाजपा के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी मिश्रा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष दीप अवस्थी एवम भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजेश तिवारी, चौबेपुर ब्लॉक प्रमुख राजेश शुक्ला संत शिरोमणि पूज्य अरुण चैतन्य पुरी महाराज, महामंडलेश्वर पूज्य श्री कृष्ण दास जी महाराज जी, नहरी बरी शोभन सरकार आश्रम के संत पूज्य श्री विनोद मिश्रा, जी, गोल्डेन बाबा नरेश द्विवेदी (परशुराम महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष), अमित मिश्रा (प्रदेश महामंत्री परशुराम महासभा), अशोक द्विवेदी, अंकित द्विवेदी,राघवेन्द्र तिवारी, अनुपम दीक्षित, हरि किशोर मिश्रा, जितेंद्र त्रिपाठी, बड़े सिंह, सोनू दुबे, पंकज पाण्डेय, पिंटू तिवारी, नीरज तिवारी, महेश द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी, सुमित मिश्रा, राकेश द्विवेदी, सानिध्य द्विवेदी, विनय गुप्ता, कार्तिक द्विवेदी, यश द्विवेदी, आदित्य मिश्रा, पंकज अवस्थी, अजय सिंह आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।

17
3760 views