logo

दरभंगा में कृषि कानून जलाकर किसानों ने विरोध जताया

दरभंगा। लहेरियासराय पंडासराय में आज अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व मेंए संधर्षरत किसान संगठनों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर, केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध किया गया और तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग की गई। 

किसान महासभा के जिलाध्यक्ष शिवन यादव ने कहा कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून बनाकर खेती किसानी को लुटेरी कॉरपोरेट कम्पनियों के हवाले करना चाहती है और किसानों को कम्पनियों के लूट शोषण और आम जनता को भोजन पदार्थों में महंगाई का शिकार बनाना चाहती है ।

आर के सहनी ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट को संविधान कानून की रोशनी में विचार कर के किसानों का दुख दूर करना चाहिए था, किंतु सुप्रीम कोर्ट ने कानून स्थगित कर एक कमेटी मध्यस्थता के लिए बनाई है, जिसमें संघर्षशील किसानों का कोई प्रतिनिधि नहीं है और सभी के सभी चारो सदस्य घोषित रूप से तीनों कृषि कानून समर्थक हैं। कोई किसान कैसे इस समिति के रिपोर्ट पर न्याय पाने का उम्मीद कर सकता है।

कार्यक्रम में अवधेश सिंह, रानी शर्मा, त्रिवेणी प्रसाद यादव, पप्पू पासवान, प्रह्लाद शर्मा, गीता देवी, पूजा कुमारी, विनोद शर्मा और सूर्य नारायण शर्मा शामिल थे।

126
18546 views
  
2 shares