logo

बैंको मे नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन

कानपुर। कोरोना वायरस महामारी के लगातार बढ़ते जा रहे प्रकोप के बावजूद लोग इसे गंभीरता से कतई नहीं ले रहे हैं। केंद्र तथा राज्य सरकार, जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार सचेत किए जाने के बावजूद लोग न तो लाॅकडाउन का गंभीरता से पाल न कर रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। यदि लोगों ने अब भी सतर्कता नहीं बरती तो वे इस महामारी के फैलने के खुद ही जिम्मेदार होंगे।


चाहे किराने की दुकान हो या राशन एजेंसी, चाहे सब्जी मंडी हो अथवा बैंक, कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। रामा देवी चैराहा स्थित बैंक में नकदी के लेन-देन के लिए लगी एक-दूसरे के अत्यंत करीब खड़े लोगों की लंबी कतार इस बात की तरफ संकेत कर रही है कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग से कुछ भी लेना देना नहीं है।



144
14748 views