Pmjsy पोखरी, प्रांतीय खंड गोपेश्वर द्वारा निर्माणधीन चमोली to बौंला मोटर रोड एक माह से अवरुद्ध हें
ग्राम सभा बौंला के ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा बौंला को मोटर रोड से जोड़ने वाली सड़क पिछले एक माह बंद पड़ी है,तथा मोटर रोड सुचारू करने हेतु ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा बार-बार pmjsy पोखरी प्रांतीय खंड गोपेश्वर के अधिकारियों को अवगत किया जा रहा परन्तु विभाग द्वारा मोटर रोड सुचारू करने में किसी भी प्रकार की सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिसके कारण ग्रामीण पैदल आवागमन करने को मजबूर हैं।