logo

सुल्तानपुर जिले के भीड़भाड़ जैसे चौक एरिया में दिन के उजाले में हुई 5 करोड़ की लूट

*सुल्तानपुर-ब्रेकिंग*

आज दिन दहाड़े सर्राफा व्यापारी से करोड़ो की लूट के मामले में शासन ने संभाला कमान। सुल्तानपुर में थाना कोतवाली नगर पहुँचे एडीजी जोन लखनऊ एस.बी.शिरडकर। एसटीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची।थोड़ी ही देर में एडीजी जोन घटनास्थल का करेंगे निरीक्षण। आज दिन दहाड़े ठठेरी बाजार में 5 बदमाशों ने असलहे की नोक पर की भरत जी सर्राफा व्यापारी की दुकान से की थी लूट। थाना कोतवाली नगर से मात्र 300 मीटर दूरी पर बदमाशों ने लूट की घटना को दिनदहाड़े दिया था अंजाम।

68
2963 views