अनियंत्रित ओमनी कार गिरी खाई में
जनपद हरदोई के थाना क्षेत्र अरवल किर्तियापुर गांव के पास एक ओमनी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, ग्रामीणों का कहना है कार चालक लखनऊ से मरीज को छोड़ने अर्जुन पुर गया था वापस लौटते समय ग्राम किरतियापुर गांव के पास अनियंत्रित हो कर खाई में जा गिरी। ग्रामीणों ने बताया है कि किसी को कोई चोट नही है । ग्रामीणों की मदत से गाड़ी को जेसीबी और ग्रामीणों की मदत से गाड़ी को बाहर निकाला गया है ।