logo

*पूर्व CM चंपई सोरेन का इस्तीफा, गुरुजी को बता गये ये पीड़ा* झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन ने आज झामुमो से नाता तो

*पूर्व CM चंपई सोरेन का इस्तीफा, गुरुजी को बता गये ये पीड़ा*



झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन ने आज झामुमो से नाता तोड़ लिया। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि झामुमो की वर्तमान कार्यशैली एवं नीतियों से दुखी होकर पार्टी छोड़ने को विवश हूं। उन्होंने कहा कि “जिसके लिए लोगों ने जंगलों, पहाड़ों एवं गांवों की खाक छानी थी वो पार्टी आज अपनी दिशा से भटक चुकी है। झामुमो मेरे लिए एक परिवार जैसा रहा एवं मैनें कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे उसे छोड़ना पड़ेगा। बहुत ही पीड़ा के साथ यह कठिन फैसला लेना पड़ा। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम प्रेषित पत्र में चंपई सोरेन ने कहा कि आज की तारीख में ऐसा कोई फोरम नहीं है, जहां हम अपनी मन की पीड़ा को बता सके। इस वजह से मैं आज झामुमो की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदो से इस्तीफा दे रहा हूं”।

6
1142 views