logo

जब महिला ने ट्रेन के जनरल बोगी में दिया एक बच्चे को जन्म

बेताब अहमद बेताब/बिहार

दिल्ली से सहरसा जा रही डाउन 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मुन्नी खातून नाम की एक गर्भवती महिला ने ट्रेन के जनरल बोगी में एक बच्चे को जन्म दिया है। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। बच्चे के जन्म से पूरा परिवार भी खुश है।

जानकारी के अनुसार मुन्नी खातून अपने परिवार के साथ सहरसा जा रही थी। मुजफ्फरपुर से ट्रेन के खुलने के बाद महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही मेडिकल टीम ने वैशाली एक्सप्रेस में महिला के सुरक्षित प्रसव का इंतजाम किया।

इमरजेंसी अलर्ट पर एक्शन लेते हुए मेडिकल टीम में तुरंत महिला को मदद पहुंचाई। ट्रेन में बच्चे की किलकारी गूंजते ही सभी के चेहरे पर मुस्कान छा गई।

100
9291 views