एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता,13 कुन्तल गांजा के साथ 2 तस्कर को किया गिरफ्तार
सोनभद्र। जिले में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता , 13 कुन्तल गांजा के साथ 2 तस्कर को किया गिरफ्तार ।
एसटीएफ ने रावर्ट्सगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के लोढी से ट्रक सहित गांजा पकडा, सूत्रों के मुताबिक उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से तस्करी करके सोनभद्र लाये जाने की सूचना एटीएस को मिली थी।
एसटीएफ ने ट्रक से बरामद किया 13 कुन्तल गांजा, दो तस्करों को ट्रक यूपी 70 AT 4135 समेत 13 कुन्टल गांजे के साथ किया गिरफ्तार।
एसटीएफ ने 13 कुन्तल गांजा की कीमत लगभग 02 करोड़ रुपये बताया, पूर्वांचल के कई जिलो में गांजा की पहुचायी जानी थी खेप एसटीएफ सरगना की तलाश में जुटी।