logo

कानपुर:- कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष का जमीन-ए - जुर्म। आरोपित अवनीश दीक्षित की जुबानी,

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में अवनीश दीक्षित ने जमीन पर कब्जेदारी के प्रयास और आय से अधिक संपत्ति मामले में पांच नाम बताए हैं। इनमें, एक लोकल न्यूज चैनल जे एम डी न्यूज़ का मालिक संजीव दीक्षित, संजीव दीक्षित के ही मुख्य सिपहसालारों में शामिल मनोज पांडेय उर्फ बंटी, अधिवक्ता शरद कुमार शुक्ला पूर्व महामंत्री दि लायर्स एसोसिएशन, अधिवक्ता अजय शर्मा, रघुराज प्रताप सिंह की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पदाधिकारी अमित सिंह उर्फ नीतू के नाम शामिल हैं।

इनमें से पत्रकार नीरज अवस्थी जेल जा चुका है व सुनील शुक्ला को पुलिस पीएफ घोटाले से जुड़े मामले में आरोपित बना चुकी है, ऐसे में पकड़े जाने के बाद सुनील का जेल जाना तय है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस अन्य पांचों आरोपित को भारतीय साक्ष्य संहिता की धारा 160 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजेगी। इन सभी से मोबाइल से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी।

14
4707 views