logo

ऊंची मटकी फोड़ कार्यक्रम संपन्न....

माँ विश्वेश्वरी धाम रानीखेड़ी पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई मन्दिर पर आकर्षक विधुत सज्जा की गई वही पूरे परिसर को रंगीन गुब्बारे व फुलो सजाया गया
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धाकड़ युवा मोर्चा धर्म उत्सव समिति द्वारा ऊंची मटकी बांधी गई।कई टीमो के प्रयास के बाद अम्बेडकर ग्रुप रानीखेड़ी द्वारा मटकी उतारने में सफलता हासिल की गई।विजेता टीम को पुरुस्कार स्वरूप 5100रु धाकड़ युवा मोर्चा द्वारा व 500रु मोटा भाई द्वारा दिया गया।वही रात 12 बजे महाआरती उतार कर महाप्रसादी वितरण की गई।मटकी कार्यक्रम को देखने के लिए आसपास से बड़ी संख्या में भक्तजन पधारे।सारे कार्यक्रम में पुलिस प्रसाशन भी बड़ी मुस्तेदी से तैनात रहा।महाआरती के दौरान रंगारंग आतिशबाजी की गई।।

60
5956 views