logo

थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा गौकशी करने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

देहरादून/प्रेम नगर

*थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा गौकशी करने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
*================================
दिनांक 02-03/08/2024 की रात्रि में थाना प्रेम नगर क्षेत्र अंतर्गत नंदा की चौकी स्थित पुल के नीचे नदी किनारे शमशान घाट के पास 02 गाय को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काट कर मार दिया था। इस संबंध में थाना प्रेम नगर पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 158/2024 धारा 5/11 (1) गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक प्रवीण सैनी के सुपुर्द की गई। उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व में टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा सर्वलेंस के माध्यम से भी अज्ञात गोवंश तस्करों के संबंध में लाभप्रद सूचना प्राप्त की गई की अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयासरत रहते हुए आज दिनांक 22.8.2024 को प्रेम नगर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर नंदा की चौकी प्रेम नगर नियर शमशान घाट से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हुई 01 अदद कुल्हाड़ी भी बरामद होने पर अभियोग में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी। अभी तो द्वारा पूछताछ पर घटना को अन्य तीन अभियुक्त गण के साथ कारित करने की बात स्वीकार की गई शेष अन्य वांछित अभियुक्तगण की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार suddhowala भेजा गया है

*अभियुक्त से बरामद माल*

*(1)- 01 अदद कुल्हाड़ी*

*नाम पता अभियुक्त*

1- अब्दुल नियाज उर्फ रहमान पुत्र श्री सत्तार निवासी मंसूर कॉलोनी, थाना मंडी, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 25 वर्ष


पुलिस टीम थाना प्रेमनगर, देहरादून

1- उ0नि0 प्रवीण सैनी
2-कांस्टेबल 1602 नितिन कुमार
3_ कांस्टेबल 188मनीष रावत
4- होमगार्ड आशीष मेहता

149
26079 views