logo

पत्नी मोबाइल का पासवर्ड मांगती थी, चाकू से काट दिया गला: अलीगढ़ में थाने जाकर बोला पति बाथरूम में लाश पड़ी है उठवा लो

अलीगढ़ के हरदुआगंज क्षेत्र में मेराज का निकाह 4 साल पहले रजा नगर की नगमा(25)के साथ हुआ था, मेराज बाइक मिस्त्री है,उसकी( 3) साल की बेटी नायरा है नगमा को शक था कि मेराज का किसी और महिला से अवैध संबंध है ऐसी बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था शनिवार देर रात मेराज जब दुकान से घर पहुंचा तो फिर बिबाद हो गया ।नगमा ने उसका मोबाइल मांगा । पासवर्ड पूंछा मेराज को इसी बात pr गुस्सा आ गया और उसने नगमा पर चाकू से हमला कर उसकी है हत्या कर दी

33
6801 views