logo

न्याय न मिलने से परिजन दर दर भटकने को मजबूर

ht
*योगी सरकार में पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटकने को हुआ मजबूर, नहीं मिल पा रहा है उचित न्याय*

रायबरेली।
योगी सरकार में अपराधियों का बच पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है परंतु सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं कुछ जिम्मेदार अधिकारी और उनकी वजह से हो रही है सरकार की किरकिरी, लगता है अधिकारियों को अपने मुखिया का खौफ नहीं एक ताजा मामला जनपद रायबरेली के जगतपुर थाना अंतर्गत ग्राम दौलतपुर का प्रकाश में आया है जहां पीड़ित मनोज कुमार नाई के बताए अनुसार 11 वर्षी पुत्र विभव जिसकी बीते कुछ समय पहले निर्मम तरीके से हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था, जिसकी सूचना पीड़ित ने जगतपुर थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक दी परंतु जिम्मेदारों ने अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से ना निभाते निष्पक्ष न्याय नहीं किया। जिसके चलते गांव में ही रह रहे दोषियों के हौसले इतने बुलंद हुए की पीड़ित परिजनों को धमकाया गया और कहा गया कि ज्यादा ज्यादा प्रोफो डंडा करोगे तो जैसे तुम्हारे एक बच्चे को मारा है वैसे ही बचे हुए दो बच्चों को मार डालूंगा और तुम्हें भी जान से मार दूंगा जिसके चलते पीड़ित मनोज कुमार नई और उनके परिजन खौफ जदा हो गए और इस बात से रूबरूह हो गए की मेरे बेटे विभव को विजय कुमार साहू पुत्र श्री राम ने ही मारा है पीड़ित भय मुक्त होते ही उपरोक्त मैटर के अनुसार विजय कुमार का नाम दर्ज करते हुए पुनः प्रार्थना पत्र के जरिए जिम्मेदार अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया और न्याय की गुहार लगाई परंतु जिम्मेदारों ने इस पर भी कोई एक्शन नहीं लिया जिसके चलते पीड़ित हताश होकर अपने समाज के कुछ सक्रिय साथियों की मदद के सहारे अपने बेटे को न्याय दिलाने हेतु सरकार से एवं शासन प्रशासन से यह उम्मीद की आस में बैठा है कि शायद कोई ईमानदार अधिकारी मुझ जैसे निर्धन गरीब मजदूर की भी आवाज सुनेगा और मेरे निर्दोष बच्चे को न्याय दिलाने में मेरी मदद करेगा। जिससे दोषियों को सजा मिल सके, और मेरे निर्दोष बेटे विभव को न्याय मिल सके।

115
10818 views