logo

अछनेरा के मोहल्ला मोहन गिरारा स्थिति एक मकान से हुई चोरी

चोरों के हौसले इस तरह बढ़ गए कि उन्होंने दिन में ही चोरी की घटना को अंजाम दे दिया मोहल्ला मोहन गिरारा अछनेरा में एक मकान से हजारों रुपए की चोरी व कुछ कीमती सामान लेकर चोर फरार हो गए सुबह मकान मालिक शैलेंद्र चौधरी उर्फ बॉबी घर से ताला लगाकर मथुरा के लिए चले गए थे शाम को जब उनका नौकर घर पर आया तो उसने घर का ताला टूटा हुआ देखा तो उसने तुरंत मकान मालिक को और इलाका पुलिस को सूचना दी , सूचना बातें ही पुलिस ने नौकर की तहरीर पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

28
15927 views