logo

दस लीटर कच्ची शराब बरामद , एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल


डाला (सोनभद्र) । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के कजरहट चौवमोहानी नगिनाया डांड के निकट एक युवक के पास से दस लीटर कच्ची शराब बरामद होने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

  आज सुबह 10.30 बजे डाला चौकी इंचार्ज एसके सोनकर को मुखबिर से सूचना मिला कि एक युवक कजरहट चौवमौहानी पर एक प्लास्टिक गैलन में शराब लेकर बिक्री के फिराक में जा रहा है और तत्काल सूचना के निशान देही पर पहुंच कर पकड़ लिया और जांच के दौरान गैलन में दस लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।

 मिली जानकारी के मुताबिक बब्लू गुप्ता पुत्र मोहन गुप्ता निवासी तेलगुडवा सोनभद्र को संबंधित धाराओं के तहत कर जेल भेज दिया गया।

126
20412 views