logo

पीएम किसान के नाम से भेजी जा रही लिंक ओपन करते ही हैंक हो जाते हैं मोबाइल आनलाइन ठगी की, लोगों को भी भेजे रहे मैसेज*

*पीएम किसान के नाम से भेजी जा रही लिंक ओपन करते ही हैंक हो जाते हैं मोबाइल आनलाइन ठगी की, लोगों को भी भेजे रहे मैसेज*

सिंगाजी समाचार से हीरालाल गढ़वाल

नर्मदापुरम बनखेड़ी मोबाइल PM KIS AN _ en _ apk लिंक ओपन करते ही मोबाइल हैक हो जाता है यह लिंक अधिकतार व्हाट्सएप ग्रुपों पर भेजी जा रही है किसी के भी मोबाइल से भेजी जा सकती है यह लिंक पिछले तीन से चार दिन से कंटिन्यू चल रही है यह लिंक ओपन करते ही आपके व्हाट्सएप फोन में गूगल पर पेटीएम सभी हैंग हो जाएंगे और आपका पैसा चल जाएगा इसलिए ऐसी लिंक को अपने मोबाइल में डाउनलोड ना करें और ना ही लिंक पर क्लिक करें ऐसा एक मामला 2 दिन पहले सामने आया है लिंक ओपन करते ही खाते से गायब हुई राशि ऑनलाइन ठगी द्वारा
खाते से राशि भी गायब हो गई
यह मैसेज आने पर खाते से आनलाइन ठगी का पता चला।थाना में आवेदन दिया गया।लोगों को मैसेज भेजे तब ठगी का पता चला ठगी का शिकार हुए दीपक ने बताया कि उन्हें ठगी का पता तब चला जब लोगों के उनके पास फोन आए। लोगों ने दीपक को बताया कि आप इस तरह के मैसेज क्यों भेज रहे हैं। तब दीपक ने कहा कि उन्होंने कोई मैसेज नहीं भेजे। इसके बाद मोबाइल पर राशि कटने से मैसेज आए तब उन्हें पता चला कि उनका मोबाइल हैक हो गया है। ठग ने दीपक के मोबाइल से कई अन्य लोगों को यह लिंक भेजी। इसके बाद जब दीपक को पता चला तो उन्होंने किसी तरह लोगों को सूचना दी कि उनका मोबाइल हैक हो गया है और उन्हें जो लिंक मिली उसे ओपन नहीं करना है।
टिमरनी सरकारी योजना के नाम से कोई अनजान लिंक आए तो आप को सावधान होने की आवश्यकता है। क्योंकि साइबर ठगों द्वारा विभिन्न सरकारी योजना के नाम से लिंक भेजकर लोगों के साथ ठगी की जा रही है। विभिन्न माध्यमों द्वारा साइबर ठग द्वारा बैंक खातों को हैक कर पैसे निकाले जा रहे हैं। मोबाइल एवं उसके से इंटरनेट मीडिया प्लेट फार्म को भी हैक कर लिया जाता है। साइबर ठग द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के नाम से लिंक एवं पीडीएफ फाइल भेजी जा रही। यदि आप गलती उसे खोलकर देख लेते है तो आपका मोबाइल हैक हो जाता है और साइबर ठग आपके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं। वहीं मोबाइल के सभी एप हैक कर लिए जाते है। रविवार को टिमरनी के एक युवक दीपक यादव का मोबाइल साइबर ठग द्वारा हैक कर लिया गया। युवक के खाते से 9886 रुपये की आनलखन निकाल लिए गए। इसके अलावा इंटरनेट ग्रुप को भी हैक कर लिया। उसे लोगों को मैसेज किए गए, जिसकी शिकायत, के लिए पुलिस द्वारा लोगों को सूचित कर रही है की ऐसे लोगों से सावधान रहे और दोस्तों और अपने रिश्ते दारो को भी यह जानकारी दे

13
5623 views