logo

भगवान श्री कृष्ण का मनाया गया भव्य जन्मदिन संवाददाता रामरुप बाराबंकी

तहसील फतेहपुर के ग्राम उजरवारा पुरवा मनाया गया भव्य श्री कृष्ण जन्मोत्सव। बड़े ही धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन जिसमें काफी भक्त लोग भी शामिल रहे । और यही नही बल्कि भगवान को उनके सिंहासन व उनके पालने में बैठाकर उनको पूरे गांव में सभी के द्वार पर ले जाया गया । जिसमें भक्तों के द्वारा भजन संध्या व कीर्तन किए गए । लोगों ने बडे ही धूमधाम के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन मनाया । जिसमें सभी भक्त व ग्रामवासी जयकारों के साथ झूमते हुए भी नजर आए । भगवान कृष्ण को पालना में बैठाकर पूरे गांव में भ्रमण कराया गया । जिस कार्यक्रम के संयोजक अशोक कुमार व कमल कुमार रहे । और जिसमें इस कार्यक्रम में पूरे ग्रामवासी गण भी उपस्थित रहे ।

0
248 views