logo

ब्लाक सभागार महसी में डीएम ने ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक

बहराइच । तहसील महसी क्षेत्र अन्तर्गत हिंसक वन्य जीव भेड़िया के हमलों पर प्रभावी अकंुश लगाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने ब्लाक मुख्यालय महसी के सभागार में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, सचिवों, कोटेदारों, रोजगार सेवकों व अन्य के साथ आयोजित बैठक के दौरान ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि अपने-अपने ग्राम पंचायतों में टोलियों का गठन कर उनसे तीन से चार घंटे की शिफ्टों में पहरेदारी करायी जाय। सभी ग्राम प्रधान ग्रामवासियों को इस बात के लिए जागरूक करें कि खुले स्थानों विशेषकर खेतों से सटे हुए क्षेत्रों में एवं खुले स्थान पर न सोएं तथा अपने बच्चों को बाहर कदापि न सोने दें। लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि बाहर में खुले स्थान पर सोने के बजाय लोग अपनी छतों अथवा बन्दिश वाले स्थानों पर सोयंे जहां पर कोई हिंसक जीव स्वच्छन्द रूप से प्रवेश न कर सके।
डीएम ने ग्राम स्तरीय कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, एनम व सफाईकर्मियों को निर्देश दिया कि डोर-टू-डोर जाकर लोगों को जागरूक करें तथा खेतों के किनारे बसे घरों में महिलाओं के साथ बैठक कर उन्हें प्रेरित करें कि खुले में न सोयें। डीएम ने कोटेदारों को निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण के समय आने वाले कार्डधारकों को भी हिंसक वन्य जीव के हमले के प्रति आगाह करें तथा खुले में न सोने केे लिए जागरूक करें। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी शिवपुर राजेन्द्र प्रसाद को भी निर्देश दिया कि इसी प्रकार अपने ब्लाक में ग्राम प्रधानों, ग्राम स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा कोटेदारों के साथ बैठक कर लोगों को हिंसक वन्य जीवों से बचाव के लिए प्रेरित किया जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, खण्ड विकास अधिकारी महसी हेमन्त यादव, सीडीपीओ महसी सीमा इजराईल तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

24
3509 views
2 comment  
  • Vishal Gokul magare

    नमस्कार shiv24 news में जुडने के लिए संपर्क करे व्हाटशॉप पर hi लिखकर 9327628202

  • Vishal Gokul magare

    नमस्कार shiv24 news में जुडने के लिए संपर्क करे व्हाटशॉप पर hi लिखकर 9327628202