logo

भोगांव घाट पर मुर्दों से १हजार टैक्स लेने पर मुखर हुए समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव जी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे जिला मुख्यालय ज्ञानपुर किया प्रदर्शन मुख्यमंत्री के नाम सौपा जिलाधिकारी को पंत्रक

Aimamedia-जन - जन की आवाज़
Report-By -Up Crime Hed-8127647365

जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा शिक्षा ट्यूशन के साथ रोटी कपड़ा मकान पर जीएसटी लगाकर टैक्स ले रही थी अब भाजपा सरकार मुर्दों पर भी टैक्स ले रही है पर मुर्दा एक हजार भाजपा सरकार कभी भारत मे राजाओं ने हजारों वर्षों राज्य किया पर मुर्दा टैक्स नही लिये वही गुलाम भारत में अंग्रेजों ने कभी टैक्स नहीं लिया 77 वर्षों से मिली आजादी भारत सरकार ने कभी मुर्दों पर टैक्स नहीं लगाया पर आज भोगांव घाट पर शासन व प्रशासन द्वारा जिला पंचायत मिर्जापुर के नाम से 1000 की रसीद देकर अंतिम संस्कार आवे शव से लिया जा रहा है अमीर और पैसे वाले तो काशी बनारस घाट और रामपुर घाट जाया करते हैं पर छोटी काशी के नाम से मशहूर भोगांव घाट पर गरीब और मजदूर किसान पिछड़े दबे लोग मृत्यात्मा बॅकुन्ठ मे स्थान मिले कि कामना लेकर भोगाव घाट में अंतिम संस्कार करते है जहां पर हमारे जिले से 99% लोगों का अंतिम संस्कार भोगांव घाट में होता है उनसे पर शव अंतिम संस्कार का एक हजार टैक्स ले रही है यह भाजपा सरकार जहां सनातन हिंदू और हिंदुस्तान की बात करने वाली भाजपा सरकार उन्होंने मर्दों पर पहले टैक्स हिंदू से ही शुरू किया है यदि बंद नहीं किया गया तो हम समाजवादी चुप नहीं बैठने वाले हैं हर गांव से एक नौजवान निकाल करके मुर्दा टैक्स को बंद करने के लिए क्रांतिकारी बनकर लड़ने के लिए सड़क से संसद तक लड़ने के लिए तैयार होगा!
जिला महासचिव ह्रदयनारायण प्रजापति पूर्व मंत्री रामकिशोर बिंद, जिला उपाध्यक्ष कल्लन यादव,रमाशंकर संतोष यादव, केश नारायण यादव, लालचंद बिंद, रामधनी यादव, सलाउद्दीन अंसारी,सुभाष यादव, बाबा खलीफा, काशीनाथ पाल, रवि यादव, राजन यादव, वजीर आलम, महेंद्र यादव डा.सूर्यमणि यादव, महेंद्र गोड, मनोज कनौजिया, अमरनाथ यादव ,सुरेश यादव, दिलीप यादव, संदीप यादव, गामा यादव प्रधान, डा.नींबू लाल यादव, प्रेमचंद यादव, राजकुमार यादव, रमाशंकर प्रजापति, इमरान खान, कृष्ण मुरारी वकील,जटाशंकर ,सुभाष, बडेलाल, शंकर यादव ,गरुण यादव, दिलीप दुबे, रमाशंकर, जटाशंकर, शिव शंकर,जिला मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र पप्पू आदि लोग उपस्थित रहे!

8
4997 views