logo

*सराहनीय कार्य: थाना खतौली पुलिस ने शातिर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार*

थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर की पुलिस ने एक शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के कब्जे से 24 बोतलें IMPERIAL BLUE RESERVE GRAIN WHISKY की बरामद की गई हैं, जो अवैध रूप से रखी गई थीं। जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। प्रभारी निरीक्षक श्री उमेश रोरिया के पर्यवेक्षण में, पुलिस टीम को दिनांक 27.08.2024 को एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर, थाना खतौली पुलिस ने मोनू त्यागी के गोदाम के पास, नहर पटरी पर दबिश दी। दबिश के दौरान, एक शातिर शराब तस्कर आदिल पुत्र फरीद को गिरफ्तार किया गया। आदिल, तोमर वाली गली, मौहल्ला पक्का बाग, कस्बा और थाना खतौली, मुजफ्फरनगर का निवासी है। पुलिस ने आदिल के पास से एक पीले कट्टे में 24 बोतलें IMPERIAL BLUE RESERVE GRAIN WHISKY की बरामद कीं। इस गिरफ्तारी के संबंध में थाना खतौली पर मुकदमा अपराध संख्या 330/24, धारा 60/63 EX.ACT के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा बरामद अवैध शराब की कीमत बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में आदिल पुत्र फरीद निवासी तोमर वाली गली, मौहल्ला पक्का बाग, कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर
रहे जिनसे 24 बोतलें IMPERIAL BLUE RESERVE GRAIN WHISKY अवैध रूप से
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्री विक्रान्त कुमार,हेड कांस्टेबल विपिन राणा (0695),कांस्टेबल प्रवीण कुमार (0178),कांस्टेबल अजीत (01408) शामिल रहे। पुलिस टीम की इस सराहनीय कार्रवाई की वजह से इलाके में अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए थाना खतौली पुलिस निरंतर प्रयासरत रहेगी। प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली, मुजफ्फरनगर उमेश रोरिया के अनुसार इस गिरफ्तारी से स्थानीय नागरिकों में भी संतोष देखा जा रहा है, क्योंकि अवैध शराब तस्करी न केवल कानून व्यवस्था के लिए खतरा है, बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ी समस्या है। पुलिस के इस सराहनीय कार्य की सभी तरफ प्रशंसा हो रही है।

4
5098 views