logo

प्राइवेट शिक्षक और शिक्षिका के साथ कर्मियों को भी दर्जनों स्कूल मेंटली टॉर्चर करते है इसे सहन नहीं करेंगे - एप्प्टा के मुख्य संरक्षक राजेश सिन्हा ने कहा

कई प्राइवेट स्कूल टीचर को मैनेजमेंट के द्वारा तंग किया जाता है,इसी को लेकर कराटे टीचर दीपक श्रीवास्तव ने एप्टा संस्थान को अपनी शिकायत की उसी को लेकर आज ऑल प्राइवेट कोचिंग संस्थान के बैनर तले आज गिरिडीह उपायुक्त को लिखित शिकायत कि गई है,दीपक श्रीवास्तव ने लिखित शिकायत देकर अपने पर बीती बात को बताया,उन्होंने कहा कि ओपन माइंड वर्ल्ड स्कूल में लगातार दो महीने में बिना सूचना का आठ टीचर को निकाल दिया गया है,जबकि उनकी बच्ची भी पढ़ती है उसको भी निकालने की बात हो रही है,मतलब एक तरीके से मजबूरी का फायदा उठाते है स्कूल के डायरेक्टर और प्रिसिपल अचानक बिना सूचना के सब को निकाल रहे है,इधर उसी स्कूल की पुरानी शिक्षिका स्वाती सिन्हा ने भी शिकायत की उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ उन्होंने कहा की कई महिला टीचर को एक साथ निकालना यह किसी को भी खराब लगने की बात है,मेंटली टॉर्चर किया जाता है। एपटा संस्था के मुख्य संरक्षक राजेश सिन्हा ने कहा की कई प्राइवेट स्कूल के टीचर यह शिकायत बार बार करते है किंतु बहुत टीचर हिम्मत नहीं जुटा पाते है हम टीचर दीपक श्रीवस्ता और स्वाति सिन्हा को संस्था के तरफ से धन्यवाद देते है कि उन्होंने खुल कर बात की है हम इनकी लड़ाई में साथ खड़े रहेंगे और उपायुक्त महोदय से कई विषयों पर जांच की मांग करेंगे,प्राइवेट स्कूल में गरीबों के लिए निशुल्क पढ़ाने के लिए कानून बने है हम जांच करवाएंगे आखिर इसका क्या हाल है,इसके आलावा उपरोक्त शिकायत पर भी बात करेंगे।एपटा के सचिव सूरज नयन और मीडिया प्रभारी निशांत भास्कर ने कहा की लगातार इस प्रकार से मेंटली टॉर्चर प्राइवेट स्कूल टीचरों के साथ मैनेजमेंट करता है हम एक-एक बिंदुओं पर कानूनी तौर पर आएंगे और सभी विषय पर जांच करवाएंगे आखिर किसी को ज्वाइन करवा के अचानक हटाने की बात टैगोर निंदा करता हूं और तमाम प्राइवेट स्कूल टीचर से निवेदन करता हूं कि आप डरे नहीं आपका संगठन आपके साथ में है।एप्टा के कई अधिकारी और सदस्य इस विषय पर जल्द बैठक कर बात करेंगे पहले सभी स्कूल में एक लेटर दिया जायेगा उसके बाद हम प्राइवेट शिक्षक, शिक्षका और कर्मी के लिए हमलोग सड़क पर आना होगा आयेंगे।

0
5073 views